duniyaa me.n nahii.n ... zamaanaa sach kahataa hai
- Movie: Ambar
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Ghulam Mohammad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Helen, Agha, Nargis, Raj Kapoor, Cukoo, Vipin Gupta, Ramesh Sinha
- Year/Decade: 1952, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : दुनिया में -२
दुनिया में नहीं कोई यार वफ़ादार
ज़माना सच कहता है -२
यहाँ करना किसी से प्यार है बेकार
ज़माना सच कहता है -२
र : दुख-दर्द का है बाज़ार ये संसार
ज़माना सच कहता है -२
मिलना है यहाँ दुश्वार दिल को करार
ज़माना सच कहता है -२
ल : कर गये वो भी हमसे किनारा
जिअन्को बसाया मन में
प्यार की बाज़ी जीत सका है
कोई न इस जीवन में -२
होती है यहाँ हर बार दिल की हार
ज़माना सच कहता है -२
र : क़िसमत ने मजबूर बनाकर
छीन लिया सुख हमसे
काया इस क़ैद में आ कर
कौन बचा है ग़म से -२
चलते हैं यहाँ पर वार ग़म के हज़ार
ज़माना सच कहता है -२
ल : दुनिया में नहीं कोई यार वफ़ादार
ज़माना सच कहता है -२