duniyaa me.n aayaa hai to phuul khilaa_e jaa
- Movie: Mere Arman Mere Sapne
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: N Dutta
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Pran, Pradeep Kumar, Jaishri Gadkar, Kumari Naaz, Asim Kumar
- Year/Decade: 1963, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दुनिया में आया है तो फूल खिलाए जा
आँसू किसी के ले के ख़ुशियाँ लुटाए जा
छोटी सी ज़िन्दगी तेरी हँस के गुज़ार दे
अपनी बिगाड़ के किसी की सँवार दे
जो हो बेगाना यहाँ अपना बनाए जा
आँसू किसी के ...
आया था प्यार से तो जाना भी प्यार से
करना गिला नाअ कभी जान-ए-बहार से
दिल पर जो बीत रही है दिल में छुपाए जा
आँसू किसी के ...
आज तेरी आरज़ू बन गई दास्ताँ
फूलों पे आज होता तेरा भी आशियाँ
बुझ गई शमा तेरी किसी की जलाए जा
आँसू किसी के ...
