Browse songs by

duniyaa ko pyaare ... balam tujhe meraa salaam

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दुनिया को प्यारे फूल और सितारे
मुझको बलम का नाम बलम तुझे मेरा सलाम
सलाम तुझे हो सलाम तुझे मेरा सलाम /-२

लाखों में एक तुम लाखों से प्यारे
दिल की तमन्ना नज़र के सहारे
नज़र झुक जाये क़दम रुक जाये
जो ले दे कोई तेरा नाम
बलम तुझे /...

मैं तुझको मानूँ दुनिया ना माने
क़ुरबान तुम्पर सौ सौ ज़माने
जो तू मिल जाये तो दिल खिल जाये
ज़माने से क्या मुझको काम
बलम तुझे /...

Comments/Credits:

			 %Transliterator: Aashish Thakker
%Date: 30 January 2002
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image