duniyaa ke dukh hare hai.n tumane
- Movie: Apni Chhaya
- Singer(s): Lalita Dewoolkar
- Music Director: Husnlal-Bhagatram, Hanuman Prasad?
- Lyricist: P L Santoshi
- Actors/Actresses: Sulochana Chaterjee, Balwant Singh, Radhakishan
- Year/Decade: 1950, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,
दुनिया के दुख हरे हैं तुमने -२
हमारे भी दुख हरो गोपाल -२
हे गिरधारी, हे बनवारी -२
नट-नागर-नन्दलाल -२
मात-पिता तुम, बन्धु-सखा तुम -२
तुम हीं सब कुछ स्वामी
हमरे दुख कोई क्या जाने -
जानो अन्तर्यामी -२
चरन-कमल में तुमरे हमने -२
जीवन-फूल दिया है डाल -२
हमारे भी दुख हरो गोपाल
तुम अनाथ के नाथ प्रभू हो -२
सबके संगी-साथी -२
तुमरी जोत में हमने मिला दी
अपनी जीवन-बाती -२
राखो लाज हमारी तुम हीं
हे जग के रखवाल -२
हमारे भी दुख हरो गोपाल
दुनिया के दुख हरे हैं तुमने
हमारे भी दुख हरो गोपाल
हरो गोपाल
गोपाल
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com % Credits: Urzung Khan, for pstats