duniyaa kare savaal to ham kyaa javaab de.n
- Movie: Bahu Begum
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Roshan
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Meena Kumari
- Year/Decade: 1967, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दुनिया करे सवाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो हम क्या जवाब दें
दुनिया करे सवाल ...
पूछे कोई कि दिल को कहाँ छोड़ आये हैं
किस किस से अपना रिश्ता-ए-जाँ तोड़ आये हैं
मुशकिल हो अर्ज़-ए-हाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो ...
पूछे कोई कि दर्द-ए-वफ़ा कौन दे गया
रातों को जागने की सज़ा कौन दे गया
कहने से हो मलाल तो हम क्या जवाब दें
तुमको न हो ख़याल तो ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar
