dukh kii lahar ne chhe.Daa hogaa
- Movie: At His Very Best Ghulam Ali (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director:
- Lyricist: Nasir Kazmi
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दुख की लहर ने छेड़ा होगा
याद ने कंकड़ फेंका होगा
आज तो मेरा दिल कहता है
तू इस वक़्त अकेला होगा
मेरे चूमे हुए हाथों से
औरों को ख़त लिखता होगा
यादों की जलती शबनम से
फूल सा मुखड़ा धोया होगा
मोती जैसी शक्ल बना कर
आईने को तकता होगा
मैं तो आज बहुत रोया हूँ
तू भी शायद रोया होगा
'नासिर' तेरा मीत पुराना
तुझको याद तो आता होता
