##Dream Girl##
- Movie: Dream Girl
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Dharmendra, Prem Chopra, Hema Malini
- Year/Decade: 1977, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
Dream-girl, dream-girl, dream-girl, dream-girl
किसी शायर की ग़ज़ल, dream-girl
किसी झील का कंवल, dream-girl
कभी तो मिलेगी, कहीं तो मिलेगी,
आज नहीं तो कल, dream-girl...
सिमटी गुलाबों में, लिपटी हिजाबों में - २
सासों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती है वो पल दो पल, कौन? dream-girl...
जब देखती है वो, मैं पूछ लूंगा तो - २
शबनम, घटा, चांदनी बन जाते हैं दोस्तों
रंग रूप है वो लेती बदल, हे, dream-girl...
Comments/Credits:
% Transliterator: Anurag Shankar (anurag@chandra.astro.indiana.edu)