Browse songs by

dost ban ban ke mile mujhako miTaane vaale - - Jagjit Singh

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दोस्त बन बन के मिले मुझको मिटाने वाले
मैने देखे हैं कई रंग बदलने वाले

तुमने चुप रहके सितम और भी ढाया मुझपर
तुमसे अच्छे हैं मेरे हाल पे हँसने वाले

मैं तो इखलाक़ के हाथों ही बिका करता हूँ
और होंगे तेरे बाज़ार में बिकने वाले

अखिरी दौर पे सलाम-ए-दिल-ए-मुस्तर लेलो (?)
फिर ना लौटेंगे शब-ए-हिज्र पे रोनेवाले...

Comments/Credits:

			 % Credits: (raj@tsms.tandem.com)
%          C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu)
% Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image