Browse songs by

dono.n ke dil hai.n majabuur pyaar se

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


ल:
मजबूर प्यार से

दोनों के दिल हैं
मजबूर प्यार से
हम क्या करें मेरी जाँ
तुम क्या करो
मेरी जाँ
तुम क्या करो
ज:
दोनों के दिल हैं
मजबूर प्यार से
हम क्या करें मेरी जाँ
तुम क्या करो
ल:
मेरी जाँ
तुम क्या करो

ल:
हम तो सनम तुमको
चाहे उमर भर देखें
दिल की प्यास कहती है
और एक नज़र देखें
ज:
हो देखो हमारा भी हाल
हरदम तुम्हारा ख़याल
दिल में उठाता है तूफ़ाँ
हम क्या करें
ल:
तुम क्या करो...

ज:
लेकर तुम्हारा नाम
ऐसे खोये रहते हैं
आज हमको दीवाना
हँसके लोग कहते हैं
ल:
हो जिस दिल में होता है प्यार
कैसे न हो बेक़रार
ये दिल अगर है परीशाँ
हम क्या करें
ज:
तुम क्या करो...

Comments/Credits:

			 % Contributor: Vinay P Jain
% Transliterator: Vinay P Jain
% Date: 30 May 2004
% Series: GEETanjali
% Comments: The movie was not released (?).
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image