Dol rahii hai nayyaa merii
- Movie: Shikari
- Singer(s): Ashok Kumar, Paro
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Pradeep
- Actors/Actresses: Ashok Kumar, Kishore Kumar, Paro, Leela Mishra, Veera, Ram Shukul
- Year/Decade: 1946, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

डोल रही है, डोल रही है, डोल रही है नैया
डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
आ हो हो
हो हो हो हो -३
( आज पूनम का चाँद खिला हँस रही है रात
आज चमकीली लहरों का चंचल है गात ) -२
मैं अकेला हूँ किससे कहूँ अपने मन की बात
( हो
कहाँ जाऊँ, कहाँ जाऊँ, कहाँ जाऊँ रे ) -२
मेरी राधा है कौन मैं हूँ किसका कन्हैया
मेरी राधा
मेरी राधा है कौन मैं हूँ किसका कन्हैया
डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
डोल रही है, डोल रही है, डोल रही है नैया
डोल रही है नैया मेरी डोल रही है नैया
हो
Comments/Credits:
% Song Courtesy: http://www.indianscreen.com % First film of S D Burman
