Browse songs by

do pa.nchhii do tinake kaho le ke chale hai.n kahaa.N

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : दो पंछी दो तिनके कहो ले के चले हैं कहाँ
कि : ये बनाएंगे एक आशियाँ -२

आ : ये तो अपनी ही धुन में गाएँ ऊँचे-ऊँचे उड़ते जाएँ
कि : इनकी मस्ती को और बढ़ाएँ सावन की ये हवाएँ
आ : मंज़िल के मतवाले देखो छूने चले आसमाँ
कि : ये बनाएंगे एक ...

कि : एक फूलों भरी हो डाली और उस पर हो बसेरा
आ : कुछ ऐसा ही मीठा-मीठा है सपना तेरा मेरा
कि : ये सपना सच होगा कह रही धड़कनों की ज़ुबाँ
दो : हम बनाएंगे एक आशियाँ -२

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image