do pa.nchhii do tinake kaho le ke chale hai.n kahaa.N
- Movie: Tapasya
- Singer(s): Kishore Kumar, Arti Mukherji
- Music Director: Ravindra Jain
- Lyricist: M G Hashmat
- Actors/Actresses: Rakhee, Parikshit Sahni
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ : दो पंछी दो तिनके कहो ले के चले हैं कहाँ
कि : ये बनाएंगे एक आशियाँ -२
आ : ये तो अपनी ही धुन में गाएँ ऊँचे-ऊँचे उड़ते जाएँ
कि : इनकी मस्ती को और बढ़ाएँ सावन की ये हवाएँ
आ : मंज़िल के मतवाले देखो छूने चले आसमाँ
कि : ये बनाएंगे एक ...
कि : एक फूलों भरी हो डाली और उस पर हो बसेरा
आ : कुछ ऐसा ही मीठा-मीठा है सपना तेरा मेरा
कि : ये सपना सच होगा कह रही धड़कनों की ज़ुबाँ
दो : हम बनाएंगे एक आशियाँ -२
