Browse songs by

do nainaa tumhaare pyaare pyaare

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


हे : दो नैना तुम्हारे प्यारे प्यारे
गगन के ये तारे
करें ये इशारे
दिल दिल से मिलायेंगे, दिल दिल से मिलायेंगे
गी: जिया धड़के शरम के मारे
सजन हम हारे
चलेंगे तेरे द्वारे
तेरी दुनियाँ बसायेंगे, तेरी दुनियाँ बसायेंगे

हे : चूम रहें हैं तुझको पवन के
झोंके हलके-हलके, झोंके हलके-हलके
गी: दिल की मैखाने में खुशी के
पैमाने हैं छलके, पैमाने हैं छलके
हे : देखो सवन के हँसते नज़ारे
निगाहें मिला रे
पपीहा पुकारे
ये दिन फिर न आयेंगे, ये दिन फिर न आयेंगे
गी: दो नैना तुम्हारे प्यारे प्यारे ...

गी: प्यार भरा एक छोटा सा दिल है
बड़ा बेदर्द ज़माना
हे : ओ मेरे सपनों के साथी
मिलके बिछड़ न जाना, मिलके बिछड़ न जाना
गी: ये वादे जो नदिया किनारे
पिया ने बिसारे
उन्हीं के सहारे
हम जीवन बितायेंगे, हम जीवन बितायेंगे

दो : दो नैना तुम्हारे प्यारे प्यारे ...

Comments/Credits:

			 % Transliterator: K Vijay Kumar
% Comments: Hemantada series #11
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image