do lafzo.n me.n likh dii ... kabhii honaa naa judaa
- Movie: Dhaai Akshar Prem Ke/ Love is The Only Inspiration
- Singer(s): Babul Supriyo, Anuradha Paudwal
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Arun Bhairav
- Actors/Actresses: Karisma Kapoor, Abhishek Bachchan
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दो लफ़्ज़ों में लिख दी मैने अपनी प्रेम कहानी
तू मेरे दिल का राजा बन जा मैं तेरे दिल की रानी
जीता था पहले भी मगर यूं था लगता
जीने में शायद कहीं कुछ कमी है
मिले हम तो जाना दिल ने भी माना
तू ही सनम मेरी आशिक़ी है
कभी होना ना जुदा कभी होना ना खफ़ा
कभी होना ना ...
भोला भाला दिल जो मेरा कर बैठे नादानी
तू मेरे दिल का राजा बन जा मैं तेरे दिल की रानी
दो लफ़्ज़ों में लिख दी मैने अपनी प्रेम कहानी
मैं तेरे दिल का राजा बन गया तू मेरे दिल की रानी
मुझे अपने रंग में रंग के दीवानी
जिसने बनाई वो तेरी नज़र है
होने लगी मैं खुद से बेगानी
सनम तेरे प्यार का कैसा असर है
कभी होना ना ...
