do lafzo.n kii hai dil kii kahaanii
- Movie: The Great Gambler
- Singer(s): Asha Bhonsle, Amitabh Bachchan, Sharad Kumar
- Music Director: R D Burman
- Lyricist: Anand Bakshi
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Amitabh Bachchan, Neetu Singh, Utpal Dutt, Zeenat Aman
- Year/Decade: 1979, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
Italian prelude
दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
दिल की बातों का मतलब न पूछो
कुछ और हमसे बस अब न पूछो
जिसके लिये है, दुनिया दीवानी
या है मोहब्बत, या है है जवानी
इस ज़िंदगी के, दिन कितने कम है
कितने है ख़ुशियाँ, और कितने ग़म हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
ये कश्ती वाला, क्या गा रहा है
कोई इसे भी, याद आ रहा है
जिसके लिये है, दुनिया दीवानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी
Comments/Credits:
% Transliterator: Rajiv Shridhar% Date: 07/16/1996