do hii lafzo.n kaa ... sunaauu.N kisako afasaanaa
- Movie: Shirin Farhad
- Singer(s): Talat Mehmood
- Music Director: S Mohinder
- Lyricist: Tanvir Naqvi
- Actors/Actresses: Pradeep Kumar, Madhubala
- Year/Decade: 1956, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दो ही लफ़्ज़ों का था ये अफ़साना
जो सुना कर ख़ामोश हो बैठा
इब्तिदा ये के तुमको पाया था
इन्तिहाँ ये के ख़ुद को खो बैठा
सुनाऊँ किसको अफ़साना न अपना है न बेगाना
लिखा है मेरी क़िस्मत में जहाँ की ठोकरें खाना
अगर ये भी नहीं तो फिर जुनूँ की इन्तिहाँ क्या है
के दीवाने भी अब कहने लगे हैं मुझको दीवाना
भरी दुनिया में इस दिल को अकेला छोड़ने वाले
तुम्हें गुलशन मुबारक हो मुझे मेरा ये वीराना
Comments/Credits:
% Series: GEETanjali, Date: 10 Aug 2004
