Browse songs by

do din kii zi.ndagii me.n dukha.De hai.n beshumaar

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार
दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार

उभरें गे फिर सितारे चमके गा फिर से चाँद
चमके गा फिर से चाँद
उभरें गे फिर सितारे चमके गा फिर से चाँद
चमके गा फिर से चाँद
उजड़े हुए चमन में आए गी फिर बहार
आए गी फिर बहार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार

है धूप कहीं छया ये ज़िन्दगी की रीत
ये ज़िन्दगी की रीत
है आज तेरी हार सखी कल है तेरी जीत
है आज तेरी हार सखी कल है तेरी जीत
हर साँस तुझ से बस यही कहती है बार बार
कहती है बार बार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार

मरने के सौ बहाने जीने को सिर्फ़ एक
उम्मीद के शरू में बजते हैं दिल के तार
बजते हैं दिल के तार
है ज़िंदगी उसी की जो हँस हँस के दे गुज़ार
हँस हँस के दे गुज़ार
दो दिन की ज़िंदगी में दुखड़े हैं बेशुमार
दुखड़े हैं बेशुमार

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image