do dilo.n ko ye duniyaa
- Movie: Chand
- Singer(s): Manju
- Music Director: Husnlal-Bhagatram
- Lyricist: Qamar Jalalabadi
- Actors/Actresses: Prem Adeeb, Begum Para, Balakram
- Year/Decade: 1944, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दो दिलों को ये दुनिया मिलने ही नहीं देती
आशाओं की कलियों को खिलने ही नहीं देती
इक बाग़ में क्या देखा बुल्बुल वहां रोता था
और पास खड़ा माली कुछ हार पिरोता था
दिल चीर के इक फूल का ख़ुश कितना वो होता था
बुल्बुल था तड़प जाता जब सूई चभोता था
दुख सह न सका बुल्बुल कुछ कह न सका बुल्बुल
फिर बहने लगे आँसू और कहने लगे आँसू
ख़्या ?
दो दिलों को ये दुनिया ...
तुम मुझ से ये फूछो गे क्या फूल की हालत थी
रूठा हुआ माली था बिगड़ी हुई क़िसमत थी
आँखों में तो आँसू थे बेचैन तबिअत थी
सुनसान था दिल उसका बरबाद मुहब्बत थी
बुल्बुल से जुदा हो कर माली से ख़फ़ा हो कर
कांटों में लगा रहने और फूल लगा कहने
क्या ?
दो दिलों को ये दुनिया ...