Browse songs by

do baate.n ho sakatii hai.n sanam tere inakaar kii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


( दो बातें हो सकती हैं सनम तेरे इनकार की -२
या दुनिया से तू डरती है -२ या कदर नहीं मेरे प्यार की ) -२

कब से खड़ा मैं राहों में अपना दिल बिछाए
हाय हाय कब से खड़ा ...
लेकिन मेरी मुहब्बत पे तुमको यक़ीं न आए -२
दो बातें हो सकती हैं सनम तेरे एतबार की
या दिल है तेरा पत्थर का -२ या चाहत नहीं दिलदार की
दो बातें हो सकती हैं ...

डर है कहीं इस जीवन का सपना टूट न जाए
हाय हाय डर है कहीं इस ...
मैं बन जाऊँ पागल और दुनिया हँसी उड़ाए -२
दो बातें हो सकती हैं अब तो जीत या हार की -२
कह दो मुझसे मैं मर जाऊँ -२ या थाम ले बाहें यार की
दो बातें हो सकती हैं ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image