do akhiyaa.N jhukii\-jhukii sii
- Movie: Prem Patra
- Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
- Music Director: Salil Choudhary
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Sadhna
- Year/Decade: 1962, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
मु : दो अंखियाँ झुकी-झुकी सी -२
कलियों से नाज़ुक होंठों पर कविता रुकी-रुकी सी
दो अंखियाँ झुकी ...
शरमाती पलकों में सपने जब आँख-मिचौली खेलें
लहराती ज़ुल्फ़ें मुखड़े को साए में जब ले लें
इक ख़ुश्बू उड़ी-उड़ी सी
दो अंखियाँ झुकी ...
ल : मेरे दिल की ख़ामोशी में हलचल कौन मचाए
इक धुँधली सी तस्वीर बने और बनकर मिट जाए
इक हसरत दबी-दबी सी
मु : दो अंखियाँ झुकी ...
एक पल लागे अपनी-अपनी और दूजे पल बेगानी
कुछ अंजानी सी सूरत है कुछ जानी पहचानी
पास आकर छुपी-छुपी सी
दो अंखियाँ झुकी ...