din saaraa guzaaraa tore a.Nganaa ... mere yaar shab\-ba\-Kair
- Movie: Junglee
- Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
- Music Director: Shankar, Jaikishan
- Lyricist: Hasrat Jaipuri
- Actors/Actresses: Shashikala, Shammi Kapoor, Saira Bano, Lalita Pawar, Anoop Kumar
- Year/Decade: 1961, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
ल : दिन सारा गुज़ारा तोरे अँगना
अब जाने दे मुझे मोरे सजना
मेरे यार शब-ब-ख़ैर -२
ओ मेरे यार शब-ब-ख़ैर
र : आसान है जाना महफ़िल से
ओ कैसे जाओगे निकल कर दिल से
मेरे यार शब-ब-ख़ैर ...
ओ दिलबर दिल तो कहे तेरी राहों को रोक लूँ मैं
आई बिरहा की रात अब बतला दे क्या करूँ मैं -२
याद आएँगी ये बातें तुम्हारी
तड़पेगी मोहब्बत हमारी
मेरे यार शब-ब-ख़ैर ...
ल : मैं धरती तू आसमाँ मेरी हस्ती पे छा गया तू
सीने के सुर्ख़ बाग़ में दिल बनके आ गया तू
अब रहने दे निगाहों में मस्ती
ओ बसा ली मैने ख़्वाबों की बस्ती
मेरे यार शब-ब-ख़ैर ...
र : ये चंचल ये हसीन रात हाय काश आज ना जाती
हर दिन के बाद रात है इक दिन तो ठहर जाती
कोईइ हमसे बिछड़ के न जाता
जीते का मज़ा आ जाता
मेरे यार शब-ब-ख़ैर ...