Browse songs by

din niike biite jaate hai.n

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image




( दिन नीके बीते जाते हैं
सुमरन कर सिया-राम नाम ) -२
हाँ
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं

( कौन तुम्हारा कुटम्ब-कबीला
ये सब मतलब का है लीला ) -२
जीते-जी के नाते हैं सब -२
जीते-जी के नाते हैं

सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं -२
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जात

लाख-चौरासी भुगत के आया -२
बड़े भाग्य मानुस तन पाया
लाख-चौरासी भुगत के आया
बड़े भाग्य मानुस तन पाया
ता पर भी नहीं करी कमाई -३
फिर पाछे पछताते हैं अरे
फिर पाछे पछताते हैं -२

सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं
सुमरन कर सिया-राम नाम
हाँ
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जात

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image