din niike biite jaate hai.n
- Movie: Pooran Bhagat
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director: R C Boral
- Lyricist:
- Actors/Actresses: Anwari Bai, Kumar, K L Saigal, K C Dey, Kapur, Tara
- Year/Decade: 1933, 1930s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

आ
आ
( दिन नीके बीते जाते हैं
सुमरन कर सिया-राम नाम ) -२
हाँ
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं
( कौन तुम्हारा कुटम्ब-कबीला
ये सब मतलब का है लीला ) -२
जीते-जी के नाते हैं सब -२
जीते-जी के नाते हैं
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं -२
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जात
लाख-चौरासी भुगत के आया -२
बड़े भाग्य मानुस तन पाया
लाख-चौरासी भुगत के आया
बड़े भाग्य मानुस तन पाया
ता पर भी नहीं करी कमाई -३
फिर पाछे पछताते हैं अरे
फिर पाछे पछताते हैं -२
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जाते हैं
सुमरन कर सिया-राम नाम
हाँ
सुमरन कर सिया-राम नाम
दिन नीके बीते जात
