din javaanii ke chaar yaar pyaar ki_e jaa
- Movie: Pyar Kiye Ja
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: Laxmikant, Pyarelal
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Shashi Kapoor, Kishore Kumar, Om Prakash, Mehmood, Kalpana, Rajshri
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिन जवानी के चार यार प्यार किए जा
कहाँ बार-बार
आता है दिल दीवाना इक बार यार प्यार किए जा
बड़ी मुश्किल से फ़ुर्सत प्यार की मिलती है दिलबर
खेल ज़रा सी प्यार की बाज़ी निकले अरमाँ सारे
जब तक ये बहार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...
उमरिया ढल गई लेकिन अभी तक दिल जवाँ है
समझो सोचो
अगर तुम आज़माओगे तो बोलोगे कि हाँ है
चीज़ बड़ी है प्यार मोहब्बत उम्र में क्या रखा है प्यारे
अब तो कर ले इकरार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...
अगर मुड़ के देखो मेरे मासूम क़ातिल -२
तो जानोगे कि हम ही हैं तुम्हारे दिल के क़ाबिल
रूप बदल के चाहने वाला मुद्दत से था पास तुम्हारे
ले-ले बाँहों के हार यार प्यार किए जा
दिन जवानी के ...