din ho yaa raat ham rahe.n tere saath
- Movie: Miss Bombay
- Singer(s): Mohammad Rafi, Suman Kalyanpur
- Music Director: Hansraj Behl
- Lyricist: Prem Dhawan
- Actors/Actresses: Rahman, Nalini Jaywant, Ajit, Bhagwan, Vijayalaxmi, Ramesh Thakur
- Year/Decade: 1957, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
र : दिन हो या रात हम रहें तेरे साथ यह हमारी मरज़ी -२
सु : तुम्हारी मरज़ी
र : जी हमारी मरज़ी
सु : तुम्हारी तो हमारी भी यही है मरज़ी
र : दिन हो या रात ...
सु : तू डोर मैं पतंग उड़ूँ तेरे संग-संग हो हो हो
र : आ हा हा
तू है फूल तो मैं रंग रहूँ तेरे संग-संग हो हो हो
सु : आ हा हा
रंग डालो इस रंग में हमारा अंग-अंग -२
र : ये तुम्हारी मरज़ी
सु : जी हमारी मरज़ी
र : तुम्हारी तो हमारी ...
सु : दिन हो या रात ...
र : ले के आऊँ मैं बारात थामूँ मेहँदी वाले हाथ हो हो हो
सु : आ हा हा
मैं तो मुख से न बोलूँ चली चलूँ तेरे साथ
नित-नित करे चंदा से चकोरी मुलाक़ात
र : ये तुम्हारी मरज़ी
सु : जी हमारी मरज़ी
र : तुम्हारी तो हमारी ...
सु : दिन हो या रात ...
र : इक बंगला हो प्यारा सारी दुनिया से न्यारा ओ हो हो
सु : आ हा हा
जिसकी चाँदी की दीवारें और सोने का द्वारा
इसके अँगना में आके भूल जाऊँ जग सारा -२
र : ये तुम्हारी मरज़ी
सु : जी हमारी मरज़ी
र : तुम्हारी तो हमारी ...
सु : दिन हो या रात ...