Browse songs by

din hai.n bahaar ke tere mere iqaraar ke

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


आ : ( दिन हैं बहार के तेरे मेरे इक़रार के
दिल के सहारे आ जा प्यार करें ) -२
म : दुश्मन हैं प्यार के जब लाखों ग़म संसार के
दिल के सहारे कैसे प्यार करें

आ : ( दुनिया का बोझ ज़रा दिल से उतार दे
छोटी सी ज़िंदगी है हंस के गुज़ार दे ) -२
म : अपनी तो ज़िंदगी जीती है जी को मार के
दिल के सहारे कैसे प्यार करें
आ : दिन हैं बहार के तेरे मेरे इक़रार के
दिल के सहारे आ जा प्यार करें

म : ( अच्छा नहीं होता यूँही सपनों से खेलना
बड़ा ही कठिन है हक़ीक़तों को झेलना ) -२
आ : अपनी हक़ीक़तें मेरे सपनों पे वार के
दिल के सहारे आ जा प्यार करें
म : दुश्मन हैं प्यार के जब लाखों ग़म संसार के
दिल के सहारे कैसे प्यार करें

आ : ( ऐसी वैसी बातें सभी दिल से निकाल दे
जीना है तो कश्ती को धारे पे डाल दे ) -२
म : धारे की गोद में घेरे भी हैं मझधार के
दिल के सहारे कैसे प्यार करें
आ : ( दिन हैं बहार के तेरे मेरे इक़रार के
दिल के सहारे आ जा प्यार करें ) -२

Comments/Credits:

			 % Song Courtesy: http://www.indianscreen.com
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image