din Dhal jaaye haay, raat naa jaay
- Movie: Guide
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Shailendra Singh
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Dev Anand
- Year/Decade: 1965, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिन ढल जाये हाय, रात ना जाय
तू तो न आए तेरी, याद सताये, दिन ढल जाये
प्यार में जिनके, सब जग छोड़ा, और हुए बदनाम
उनके ही हाथों, हाल हुआ ये, बैठे हैं दिल को थाम
अपने कभी थे, अब हैं पराये
दिन ढल जाये हाय ...
ऐसी ही रिम-झिम, ऐसी फ़ुवारें, ऐसी ही थी बरसात
खुद से जुदा और, जग से पराये, हम दोनों थे साथ
फिर से वो सावन, अब क्यूँ न आये
दिन ढल जाये हाय ...
दिल के मेरे तुम, पास हो कितनी, फिर भी हो कितनी दूर
तुम मुझ से मैं, दिल से परेशाँ, दोनों हैं मजबूर
ऐसे में किसको, कौन मनाये
दिन ढल जाये हाये ...
Comments/Credits:
% Credits: rec.music.indian.misc (USENET newsgroup) % Chetan K. Vinchhi (vinchhi@eng.umd.edu) % C.S. Sudarshana Bhat (ceindian@utacnvx.uta.edu) % Editor: Anurag Shankar (anurag@astro.indiana.edu)