Browse songs by

dilo.n ko to.Dane waalo tumhe.n kisii se kyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिलों को तोड़ने वालो तुम्हें किसी से क्या
मिलो तो आँख चुरा लो तुम्हें किसी से क्या

मुझे ख़ुद अपनी नज़र में बना के बेगाना
जहाँ को अपना बना लो तुम्हें किसी से क्या

नज़र बचा के गुज़र जाओ मेरी तुर्बत से
किसी पे ख़ाक न डालो तुम्हें किसी से क्या

हमारी लरज़िश-ए-पा का ख़याल क्यूँ है तुम्हें
तुम अपनी चाल सम्भालो तुम्हें किसी से क्या

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image