Browse songs by

dillii hai dil hindustaan kaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


मु : दिल्ली है दिल हिन्दुस्तान का
ये तो तीरथ है सारे जहान का
दिल्ली है दिल ...

ल : कहने को छोटा सा इक नाम है यह
सोचो तो इसके मतलब हज़ार
दिल से बना है दिल्ली जभी तो करता है
दिल से सभी को प्यार
को : दिल से बना है ...
मु : प्यारा है रूस इंगलिस्तान का
को : ये तो तीरथ है ...

मु : बिखरा है इतिहास गलियों में इसकी
सदियों के बाकी यहाँ पर निशान
होगी कशिश कुछ माटी में इसकी
बापू ने त्यागे यहीं पर जो प्राण
को : होगी कशिश कुछ ...
मु : क्या कहना इसकी शान का
को : ये तो तीरथ है ...

ल : चर्चा है इसका सारे जहान में
बेशक़ यही तो भारत का ताज
मु : शोभा है इस ताज की वो जवाहर
जिसका हमारे दिलों पर है राज
को : शोभा है इस ताज ...
ल : रक्षक भारत की आन का
को : ये तो तीरथ है ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image