dillagii kahaanii hai dil kii saarii baato.n kii
- Movie: Dillagi
- Singer(s): Kavita Krishnamurthy, Sukhwinder Singh, Chorus, Alka Yagnik, Udit Narayan, Sonu Nigam, Shaan, Abhijeet, Jaspindar Narula, Shankar Mahadevan, Mahalaxmi
- Music Director: Shankar Ehsaan Loy
- Lyricist: Javed Akhtar
- Actors/Actresses: Sunny Deol, Bobby Deol, Urmila Matondkar
- Year/Decade: 1999, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी
दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी
दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी दिल्लगी
दिल्लगी कहानी है दिल की सारी बातों की
जगमगाती सुबहों की गीत गाती रातों की
दिल्लगी तराना है प्यार का मोहब्बत का
दिल्लगी फ़साना है आरज़ू का हसरत का
दिल्लगी ओ दिल्लगी ...
दिल्लगी के दामन में दिल की सौ उमंगें हैं
दिल्लगी के आँचल में नित नई तरंगें हैं
ज़िंदगी को महका दे दिल्लगी वो ख़ुश्बू है
ज़िंदगी को बहका दे दिल्लगी वो जादू है
दिल्लगी दिल्लगी ...
तितलियों को फूलों से दिल्लगी मिलाती है
रंग सारे कलियों में दिल्लगी ही लाती है
ख़्वाब कितने पलकों पर दिल्लगी सजाती है
धड़कनें जो सो जाएं दिल्लगी जगाती है ओ ओ
दिल्लगी दिल्लगी ...
हे दिल्लगी अगर देखो दिल की इक शरारत है
दिल्लगी अगर सोचो मुस्कुराती चाहत है
दिल्लगी अगर चाहे पल में दिल को बहका दे
दिल्लगी अगर चाहे पत्थरों को पिघला दे
दिल्लगी ओ दिल्लगी ...
सच तो है जो दुनिया में दिल्लगी नहीं होती
ज़िंदगी में कोई भी दिलकशी नहीं होती
दिल्लगी ओ दिल्लगी ...