Browse songs by

dilarubaa_ii kii adaa dekhe ko_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिलरुबाई की अदा देखे कोई
बुत में भी शान-ए-ख़ुदा देखे कोई

काट डाले मेरे पर सय्याद ने
चहचहाने की सज़ा देखे कोई

बिन कहे कैफ़ीयत-ए-दिल कह गई
जादू-ए-चश्म-ए-हया देखे कोई

अपनों से अपनी शनाशाई नहीं
ये भी जीने की अदा देखे कोई

जब भी 'आरिफ़' ये चली उल्टी चली
क्या ज़माने की हवा देखे कोई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image