dilarubaa o phuulo.n jaisii dilarubaa
- Movie: Beti No. 1
- Singer(s): Udit Narayan
- Music Director: Viju Shah
- Lyricist: Dev Kohli, Maya Govind
- Actors/Actresses: Prem Chopra, Govinda, Johny Lever, Aruna Irani, Rambha, Reema Lagu
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

जुम्बक जुम्बा जुम्बा जुम्बा
दिलरुबा ओ फूलों जैसी दिलरुबा चमन महका दिया
सपना अपना अब पूरा हुआ तूने जान-ए-वफ़ा जो ये तोहफ़ा दिया
तो खुशी से मैं पागल प्रिया हो गया
हाय दिलरुबा ओ फूलों ...
हे क्यूं शरमाती है क्यूं मुस्काती है
क्यूं झुकी है नज़र
दहके हैं गाल बहकी है चाल
क्यूं ऐ जान-ए-जिगर
तेरे प्यार का है सजना ये असर
जो हुआ है मुझे वो तुझे है खबर
कुछ न कहकर भी सब मेरी जां कह दिया
हाय दिलरुबा ओ फूलों ...
उड़ कर जाऊंगा तारे लाऊंगा
तेरा आँचल भरूं
तेरी चाहों में तेरी बाहों में
मैं जियुं मैं मरूं
तुझे दिल में बिठा कर पूजा करूं
जितनें हों जनम तेरे साथ रहूं
रहे जन्मों जनम का सनम सिलसिला
हाय दिलरुबा ओ फूलों ...
