dilarubaa maine tere pyaar me.n ... dil diyaa dard liyaa
- Movie: Dil Diya Dard Liya
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Naushad
- Lyricist: Shakeel Badayuni
- Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Pran, Dilip Kumar
- Year/Decade: 1966, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिलरुबा मैने तेरे प्यार में क्या-क्या ना किया
दिल दिया दर्द लिया -२
कभी फूलों में गुज़ारी कभी काँटों पे जिया
दिल दिया दर्द लिया -२
ज़िन्दगी आज भी है बेखुदी आज भी है
प्यार कहते हैं जिसे वो ख़ुशी आज भी है
मैने दिन-रात मोहब्बत का तेरी जाम पिया
दिल दिया दर्द लिया -२
दिलरुबा मैने तेरे ...
क्या कहूँ तेरे लिए मैने आँसू भी पिए
कभी ख़ामोश रहा कभी शिकवे भी किए
कर लिया चाक़ गरेबां कभी दामन को सिया
दिल दिया दर्द लिया -२
दिलरुबा मैने तेरे ...
प्यार की आन है तू दिल का अरमान है तू
कौन दुनिया से डरे जब निगेहबान है तू
अपनी कश्ती को सहारे पे तेरे छोड़ दिया
दिल दिया दर्द लिया -२
दिलरुबा मैने तेरे ...
