dilanashii.n har adaa chhaa rahaa hai ik nashaa
- Movie: Bas Itna Sa Khvab Hai
- Singer(s): Sukhwinder Singh, Hema Sardesai, Shaan
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Dev Kohli
- Actors/Actresses: Jackie Shroff, Sushmita Sen, Abhishek Bachchan, Rani Mukherjee
- Year/Decade: 2001, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
हूं दिलनशीं हर अदा छा रहा है इक नशा
देख ले जो तुझे तुझपे हो जाए फ़िदा
सुन ले ज़रा दिल की सदा सबसे जुदा मेरी अदा
चलने लगा जादू मेरा मैं बांध के रख दूं हवा
हाय दिलनशीं हर अदा ...
दिल ये तेरा है तू ही न जाने
प्यार अरे जान-ए-जिगर तू न माने
क्यूं पीछे पड़े हैं दीवाने
मान जा जान-ए-जानां चलेगा नहीं बहाना
नज़र के तीर चलेंगे ज़रा खुद को बचाना
दिलनशीं हर अदा ...
तू चुराने लगी चैन मेरा
मैं पीछा न छोड़ूँगा तेरा
जा जादू चलेगा न तेरा
हे नज़र से मुझे पिला के किया मुझको मस्ताना
कहाँ आता है मुझको किसी का होश उड़ाना
दिलनशीं हर अदा ...