dil ye kyaa chiiz hai ... tere tiiro.n me.n chhupe
- Movie: Baazi
- Singer(s): Kishore Kumar
- Music Director: S D Burman
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dev Anand, Geeta Bali
- Year/Decade: 1951, 1950s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे
दिल ये क्या चीज़ है
और दिल तमन्ना क्या है
तीर पर तीर चला ले तुझे
परवा क्या है
अरे तेरी क़सम मेरी जान
तेरे तीरों में छुपे प्यार के ख़ज़ाने हैं -२
मेरे लबों पे देखो आज भी तराने हैं -२
डन डर डन डर डा
आ डन डर डन डर डा
और होंगे जिन्हें
आराम के सामान मिले
अपनी कश्ती को तो
साहिल पे भी तूफ़ान मिले
को : अरे ये गीत पसन्द नहीं यार
( नइया पुरानी है
तूफ़ान भी पुराने हैं ) -२
मेरे लबों पे देखो आज भी तराने हैं -२
डन डर डन डर डा
डर डर डन डर डन डर र्रू
Comments/Credits:
% Song courtesy: http://www.indiascreen.com (Late Shri Amarjit Singh)
