Browse songs by

dil to.D ke na jaa_iyo barasaat kaa mausam hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल तोड़ के न जाइयो बरसात का मौसम है
हमें छोड़ के न जइयो बरसात का मौसम है
पानी में जल न जाए यह भीगा बदन मेरा
आओ न

इक आग है सीने में सावन का महीना है
प्यासी ये जवानी है और साथ हसीना है
बादल बरस रहे हैं बिजली चमक रही है
बाहों में सिमट अइयो बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के न जाइयो ...

कुछ लोग ज़माने में इस प्यार से जलते हैं
दो प्यार के प्यासे दिल हर हाल में मिलते हैं
मिलते हैं मिलने वाले जलते हैं जलने वाले
लोगों से न घबरइयो बरसात का मौसम है
दिल तोड़ के न जाइयो ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image