dil to u.Dane lagaa ye kyaa hone lagaa
- Movie: Tum - A Dangerous Obsession
- Singer(s): Shreya Ghoshal
- Music Director: Himesh Reshammiya
- Lyricist: Sameer
- Actors/Actresses: Manisha Koirala, Karan Nath, Netanya Singh
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -२
ये कौन सा मोड़ है
धीरे-धीरे चोरी-चोरी कैसे-कैसे मीठे-मीठे
सपने संजोता है दिल
( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -२
ये कौन सा मोड़ है
धीरे-धीरे चोरी-चोरी कैसे-कैसे मीठे-मीठे
सपने संजोता है दिल
( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -२
लहरें मेरी आग़ोश में
कैसे रहूँ मैं होश में
धड़कन में है कैसी जलन
बस में नहीं क्यों मेरा मन
नया-नया दर्द है
नई-नई प्यास है
नये अरमान हैं
नये एहसास हैं
ये कौन सा मोड़ है
धीरे-धीरे चोरी-चोरी कैसे-कैसे मीठे-मीठे
सपने संजोता है दिल
( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -२
हलचल मची क्यों आज है
कैसी मेरी परवाज़ है
पागल हवा रंगीं सफ़र
मंज़िल से हूँ मैं बेख़बर
जवाँ-जवाँ ये समाँ
हुआ था बदग़ुमाँ
लबों के दर्मियाँ
घुली-घुली दास्ताँ
ये कौन सा मोड़ है
धीरे-धीरे चोरी-चोरी कैसे-कैसे मीठे-मीठे
सपने संजोता है दिल
( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -२
ये कौन सा मोड़ है
धीरे-धीरे चोरी-चोरी कैसे-कैसे मीठे-मीठे
सपने संजोता है दिल
( दिल तो उड़ने लगा
ये क्या होने लगा ) -४
Comments/Credits:
% Producer: Manohar Kanungo % Director: Arunaraje % Audio: Venus Record and Tapes Pvt. Ltd. % Cassette: PRESTIGE VCPR 5310, Cost: Rs 50/- % website: www.tumthemovie.com
