dil thaam chale ham aaj kidhar ko_ii dekhe
- Movie: Love In Simla
- Singer(s): Mohammad Rafi
- Music Director: Iqbal Qureshi
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Sadhana, Joy Mukherjee, Kishor Sahu, Shobhna Samarth, Azra
- Year/Decade: 1960, 1960s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल थाम चले हम आज किधर ( कोई देखे ) -२
बेचैन जिगर बेताब नज़र ( कोई देखे ) -२
भीगी सी हवा कली सी घटा देती है तेरी ज़ुल्फ़ों का पता ओ हो आ हा
मौसम है हसीं क्यों ना हो यक़ीं अब दूर नहीं वो जान-ए-वफ़ा
नमक़ीन समाँ रंगीन सफ़र ( कोई देखे ) -२
दिल थाम चले हम ...
?
चोटी पे वहाँ इक अब्र-ए-जवां देखो तो ज़रा क्यों झुकने लगा
मौसम की शरारत का मंज़र ( कोई देखे ) -२
दिल थाम चले हम ...
यूँ रेल चले नागिन की तरह लहराती हुई बलखाती हुई ओ हो आ हा
फूलों से भरे इन रस्तों पे हर मोड़ पे ये समझाती हुई
ये इश्क़ भी तो है इक चक्कर ( कोई देखे ) -२
दिल थाम चले हम ...
Comments/Credits:
% Comments: First film of Iqbal Qureshi, Joy Mukherji and Sadhana
