Browse songs by

dil teraa hai diivaanaa ... kaan ke niiche bajaa Daaluu.Ngaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल तेरा है दीवाना तू मेरी है दीवानी
मैं आशिक़ हूँ मस्ताना दुनिया से तू बेगानी
हाँ अपनी मोहब्बत में आए कोई
बीच में हर पल सताए कोई
कान के नीचे बजा डालूँगा
खर्चा पानी उसको दे डालूँगा

हे loveका ये पहला कदम है
संग तेरे जीना सौ सौ जनम है
दीवारें हज़ारों सनम हैं
मैं तेरी हूँ तू मेरा फिर क्या ग़म है
कबाब में हड्डी बन जाए कोई
लाल रंग का signalदिखाए कोई
कान के नीचे ...

इश्क़ के आलम में क्या होता है
बस प्यार में ये दिल जागे न सोता है
अरे घूर के जो देखे तेरी जानां को
वो आज क्या उम्र भर रोता है
फूलों में काँटा आए कोई
heroको झाँसा दे जाए कोई
कान के नीचे ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image