Browse songs by

dil shaam se Duubaa jaataa hai

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल शाम से डूबा जाता है -२
रात आएगी तो क्या होगा -२
जब नागन बनकर तनहाई -२
डस जाएगी तो क्या होगा -२
दिल शाम से डूबा ...

जब प्यास मेरे अरमानों की
हर साँस पे बढ़ती जाएगी -२
ये कश्ती जब तूफ़ानों से -२
टकराएगी तो क्या होगा -२
दिल शाम से डूबा ...

राह तकते अगर थक जाए नज़र
देती है तसल्ली आस मगर -२
जब आस तसली दे-दे कर -२
थक जाएगी तो क्या होगा -२
दिल शाम से डूबा ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image