dil se terii nigaah jigar tak utar ga_ii
- Movie: Mehrab (Non-Film)
- Singer(s): Ghulam Ali
- Music Director: Ghulam Ali, Rafique Husain
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: 1994, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई
देखो तो दिल-फ़रेबी-ए-अन्दाज़-ए-नक़्श-ए-पा
पहुँचे ख़िराम-ए-यार भी क्या गुल-कतर गई
महज़ार ने भी काम किया वाँ नक़ाब का
मस्ती से हर निगाह तेरे रुख़ पर बिखर गई
मारा ज़माने ने 'असदुल्लाह खाँ' तुम्हें
वो वलवले कहाँ वो जवानी किधर गई
