Browse songs by

dil se terii nigaah jigar tak utar ga_ii

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई

देखो तो दिल-फ़रेबी-ए-अन्दाज़-ए-नक़्श-ए-पा
पहुँचे ख़िराम-ए-यार भी क्या गुल-कतर गई

महज़ार ने भी काम किया वाँ नक़ाब का
मस्ती से हर निगाह तेरे रुख़ पर बिखर गई

मारा ज़माने ने 'असदुल्लाह खाँ' तुम्हें
वो वलवले कहाँ वो जवानी किधर गई

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image