dil se terii nigaah jigar tak utar ga_ii - - Saigal
- Movie: non-Film
- Singer(s): K L Saigal
- Music Director:
- Lyricist: Ghalib
- Actors/Actresses:
- Year/Decade: unknown
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतर गई
दोनों को इक अदा में रज़ामंद कर गई
वो बाद-ए-सबा की सर्मस्तियाँ कहाँ
उठिए बस अब कि लज्जत-ए-ख़्वाब-ए-सहर गई
देखो तो दिल फ़रेब ये अंदाज़-ए-नक़्श-ओ-पा
मौज-ए-ख़िराम-ए-यार भी क्या गुल क़दर गई
नज़ारे ने भी काम किया वाँ नक़ाब का
मस्ती से हर निगाह तेरे रुख़ पर बिखर गई
मारा ज़माने ने असदुल्लाह ख़ाक में
वो वलवले कहाँ, वो जवानी किधर गई
