Browse songs by

dil se mile dil mil ga_ii ma.nzil duur hu_ii mushkil

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल से मिले दिल -२
मिल गई मंज़िल दूर हुई मुश्किल दिल से मिले हैं दिल
मुश्किल से मिले पर मिल तो गए हैं आख़िर आज ये दिल
दिल से दिल मिल गए मिल के यूँ खिल गए
दिल से मिले दिल ...

( सारा जहाँ गा रहा है बनके बहार छा रहा है ) -२
कोई ख़ुशी ला रहा है देखो ग़म जा रहा है
दिल से दिल मिल गए ...

( है वो हसीं हम जवां हैं और उसपे समाँ मेहरबां है ) -२
झूमते ज़मीं आसमाँ हैं महका ये गुलसितां है
दिल से दिल मिल गए ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image