dil se bhulaa do tum hame.n ham naa tumhe.n bhulaa_e.nge
- Movie: Patanga
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: C Ramchandra
- Lyricist: Rajinder Krishan
- Actors/Actresses: Kukku, Nigar, Shyam, Yaqub, Gop
- Year/Decade: 1949, 1940s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल से भुला दो तुम हमें हम ना तुम्हें भुलाएंगे
रूठ के जानेवाले हम दुनिया से रूठ जाएंगे
हम ना तुम्हें भुलाएंगे
नज़रों से क्यूँ गिरा दिया तुम ने किसी ग़रीब को
कैसे मनाएगा कोई रूठे हुए नसीब को
तुम ने दिए जो दिल को दाग़ कैसे उन्हें छुपाएंगे
रूठ के जानेवाले ...
तुम ने हमें मिटा दिया तुम से कहें तो क्या कहें
माना के बेवफ़ा हो तुम फिर भी न बेवफ़ा कहें
तुम ने जो कहना था कह चुके
हम यही कहते जाएंगे
रूठ के जानेवाले ...
Comments/Credits:
% Date: 29 Jan 2003 % Comments: Latanjali Series. Film - pata.ngaa