dil ne tumako chun liyaa hai tum bhii isako chuno naa
- Movie: Jhankar Beats
- Singer(s): Shaan
- Music Director: Vishal-Shekhar
- Lyricist: Vishal Dadlani
- Actors/Actresses: Juhi Chawla, Rahul Bose, Rinke Khanna, Sanjay Suri, Ria Sen, Shayan Munshi
- Year/Decade: 2003, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( दिल ने तुमको चुन लिया है तुम भी इसको चुनो ना
ख़ाब कोई देखता है तुम भी सपने बुनो ना ) -२
दिल ये मेरा तुमसे कुछ कह रहा है सुनो ना -२
दिल ने तुमको चुन लिया है तुम भी इसको चुनो ना
ख़ाब कोई देखता है तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा तुमसे कुछ कह रहा है सुनो ना -२
( दूर हो कर भी दूर तुम नहीं हो
पास हो लेकिन पास क्यों नहीं हो ) -२
तनहा-तनहा समा महकी-महकी हवा
कह रहा है जहाँ जो सुनो ना
दिल ने तुमको चुन लिया है तुम भी इसको चुनो ना
ख़ाब कोई देखता है तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा तुमसे कुछ कह रहा है सुनो ना -२
( देख लो मौसम कितना सुहाना है
प्यार करने का ये कोई बहाना है ) -२
मुस्कुराती फ़िज़ा गुनगुनाती हवा
कह रहा है जहाँ जो सुनो ना
दिल ने तुमको चुन लिया है तुम भी इसको चुनो ना
ख़ाब कोई देखता है तुम भी सपने बुनो ना
दिल ये मेरा तुमसे कुछ कह रहा है सुनो ना -२
सुनो ना
Comments/Credits:
% Producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Rangita Pritish Nandy, Director: Sujoy Ghosh % Audio: Crescendo Music Pvt Ltd % Cassette: Soprano 40455, Cost: Rs 55/-, CD:
