Browse songs by

dil ne ta.Dap ta.Dap ke ta.Dapanaa sikhaa diyaa

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ने तड़प तड़प के तड़पना सिखा दिया
ईनाम अब मिले कि सज़ा सर झुका दिया

दीवाना करके छोड़ दे जो इक ज़माने को
मुझ को उसी निगाह ने इन्साँ बना दिया

बस इतना जानता हूँ मुझे तुमसे प्यार है
और प्यार में न जीत किसी की न हार है
इसके सिवा जो याद था सब कुछ भुला दिया

Comments/Credits:

			 % Transliterator: Arunabha S Roy
% Date: 14 Sep 2003
% Series: GEETanjali
% generated using giitaayan
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image