Browse songs by

dil ne sochaa thaa tum bilkul vaisii ho

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल ने सोचा था तुम बिल्कुल वैसी हो
दिल ने जो सोचा था तुम बिल्कुल वैसी हो
मुझसे करोगी क्या दोस्ती
दिल ने सोचा था ...

दिल मेरा मुझसे जो चाहे जान-ए-जां मुझको हुआ है
रह न सकूँ तेरे बिन ये अहसास होने लगा है
दीवाना है दिल बस तू है मंज़िल
दे मुझे एक नज़र प्यार की
दिल ने सोचा था ...

पहली नज़र से ही तुम पे आया कसम से मेरा दिल
बोले कई झूठ मैने बस तुमको पाने की खातिर
अब बस तेरी बाहों में जीना है मरना है
तुमसे है सनम मेरी खुशी
दिल ने सोचा था ...

मैं तो गरीब आदमी हूँ महलों में रहता नहीं
वो खेल या दिल्लगी थी अब मैं झूठ कहता नहीं हूँ
ना मेरा बंगला है ना गाड़ी है
मगर कमी नहीं प्यार की
दिल ने सोचा था ...

View: Plain Text, हिंदी Unicode, image