dil meraa tarase mil jaa_e ko_ii aise
- Movie: Tarkeeb/ Reaching The Killer
- Singer(s): Shaan, Sagarika
- Music Director: Aadesh Srivastava
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses: Shilpa Shetty, Tabu, Nana Patekar, Milind Soman
- Year/Decade: 2000, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

हे दिल मेरा तरसे मिल जाए कोई ऐसे
धड़के जो मुझमें धक धक दिल के जैसे
हां इतना हसीं हो उस जैसा कोई नहीं हो
देखा है मैने उसको यूं ही ख्वाबों में
दिल मेरा तरसे ...
सोचूं मैं जिसे ख्यालों की तरह
दिल में रहे जो उजालों की तरह
हे हे हे उसको पढ़ूं मैं उसको सुनूं मैं
मुझमें रहे वो जहां भी रहूं मैं
दिल मेरा तरसे ...
जवानी का चमन सितारों का बदन
खिले तो वो कंवल सजे तो वो किरण
वही है ज़िंदगी वही मेरी लगन
उसी से है जवां ज़मीं हो या गगन
दिल मेरा तरसे ...
