Browse songs by

dil me.n pyaar kaa tuufaan naa samajhe ko_ii naadaan

Back to: main index
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image


दिल में प्यार का तूफ़ान
ना समझे कोई नादान
ज़ालिम घूर-घूर के
देखे दूर-दूर से
दिल में प्यार का ...

जिसके लिए मैं सारी रात जागी
उसने ही देखो मेरी ख़बर न ली
छेड़े मीठे राग
मेरे दिल में जागे आग
दिल में प्यार का ...

ये बेरुख़ी न दुआ न सलाम
मुझको वफ़ा का मिला ये ईनाम
वादा करना था आसान
जा देखा तेरा ईमान
दिल में प्यार का ...

Comments/Credits:

			 % Credits: Ashok Dhareshwar
		     
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image