dil me.n kisii ke pyaar kaa jalataa huaa diyaa
- Movie: Ek Mahal Ho Sapnon Ka
- Singer(s): Lata Mangeshkar
- Music Director: Ravi
- Lyricist: Sahir Ludhianvi
- Actors/Actresses: Dharmendra
- Year/Decade: 1975, 1970s
View: Plain Text, हिंदी Unicode, image
दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया
दुनिया की आँधियों से भला ये बुझेगा क्या
साँसों की आँच पा के भड़कता रहेगा ये
सीने में दिल के साथ धड़कता रहेगा ये
धड़कता रहेगा ये
वो नक़्श क्या हुआ जो मिटाये से मिट गया
वो दर्द क्या हुआ जो दबाये से दब गया
दिल में किसी के प्यार का ...
ये ज़िंदगी भी क्या है अमानत उन्हीं की है
ये शायरी भी क्या है इनायत उन्हीं की है
इनायत उन्हीं की है
अब वो करम करें कि सितम उन का फ़ैसला
हम ने तो दिल में प्यार का शोला जला लिया
दिल में किसी के प्यार का ...
Comments/Credits:
% Transliterator: K Vijay Kumar