dil me.n jaagii dha.Dakan aise
- Movie: Sur
- Singer(s): Sunidhi Chauhan
- Music Director: M M Kreem
- Lyricist: Nida Fazli
- Actors/Actresses: Lucky Ali, Gauri Karnik
- Year/Decade: 2002, 2000s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

( दिल में जागी धड़कन ऐसे पहला-पहला पानी जैसे
ऐसा छाया मुझपे जादू हा-हा ही-ही हे-हे हू-हू
भूली मैं सब आना-जाना गाना-वाना खोना-पाना
किसकी निगाहों से ) -२
बदली ज़मीं आसमाँ ये जहाँ
मुझमें नाचे-गाए घूमे-झूमे
दिल में जागी धड़कन ऐसे ... किसकी निगाहों से
कोई सपना छुप-छुप के साँसों में मेरी छलता है
कोई अपना
कोई अपना दीपक सा राहों में मेरी जलता है
देखूँ सपना
थोड़ी मैं सोऊँ थोड़ी मैं जागूँ
जागूँ ना सोऊँ लगता है सारा उल्टा-पुल्टा
दिल में जागी धड़कन ऐसे ... किसकी निगाहों से
बातें दिल की अन्जाने होंठों से कोई पढ़ता है
बातें दिल की
सीधा सब कुछ देखूँ तो नज़रों को टेढ़ा लगता है
सीधा सब कुछ
चन्दा धरती पर धरती अम्बर में
अम्बर पैरों में लगता है सारा उल्टा-पुल्टा
दिल में जागी धड़कन ऐसे ... किसकी निगाहों से
बदली ज़मीं आसमाँ ये जहाँ
मुझमें नाचे-गाए घूमे-झूमे
ला ला ला ला
किसकी निगाहों से
Comments/Credits:
% producer: PNC (Pritish Nandy Communications), Fish Eye Network Production % director: Tanuja Chandra % audio: Universal Music India Pvt Ltd, www. umusicindia.com % cassette: 6337 334 MC-B ECO-SP Stereo, Cost: Rs 50/-, CD: CDF 594, Cost: Rs 99/-
