dil me.n hai tuu ... ##o my darling I love you##
- Movie: Daavaa/ The Challenge
- Singer(s): Abhijeet
- Music Director: Jatin, Lalit
- Lyricist: Rani Malik
- Actors/Actresses: Akshay Kumar, Divya Dutta, Raveena Tandon, Naseeruddin Shah, Akshay Anand
- Year/Decade: 1997, 1990s
View: Plain Text, हिंदी Unicode,

दिल में है तू धड़कन में तू
o my darling I love you.
अपना तुझे बना के ले जाऊंगा उड़ा के
ओ जाना हूं हूं
सपनों में तू ही तू है तेरी ही आरज़ू है
ओ जाना हूं हूं
दिल में है तू धड़कन में तू
हाँ मिल के भी क्यूं सनम मिलने की आस है
पहले ऐसा न था कैसा अहसास है
ये आलम नया है
छाई है बेखुदी मैं भी हूँ बेखबर
सुनते हैं प्यार में होता है ये असर
ये कैसा नशा है मदहोश हो गई हूँ
ओ जाना हूं हूं ...
पहली नज़र में ही जादू ये चल गया
दीवाने दिल का तो मौसम बदल गया
दिल दे दे नज़राना
हाय चाहत भरी तेरी बाहों में झूल के
झूमे है ज़िंदगी दुनिया को भूल के
दिल ले ले नज़राना
मैं प्यार कर रहा हूँ क्या ज़ुर्म कर रहा हूँ
ओ जाना हूं हूं ...
